Uncategorized
नशे में धुत्त राजपुर थानाध्यक्ष!, तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने जमकर किया हंगामा-

राजधानी देहरादून में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत पुलिसवाले ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। ये पूरी घटना बुधवार रात मसूरी डायवर्जन के पास की है। टक्कर इतनी तेज थी कि एक वैगन आर कार बुर तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ बीच सड़क पर जमकर नारेबाजी की। हालांकि शुक्र है कि इस टक्कर में किसी की जान नहीं गई। आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।दरअसल राजपुर थाना प्रभारी शैंकी कुमार नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। दारोगा ने इतनी शऱाब पी रखी थी कि उसका गाड़ी पर कोई कंट्रोल नहीं था। इसी दौरान अपनी तेज रफ्तार कार से SHO ने तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक वैगन आर कार और एक थार बुरी तरह डैमेज हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जिस गाड़ी को दारोगा चला रहे थे उसके भी दोनों एयरबैग खुल गए। पुलिसवाले की गाड़ी भी बुरी तरह डैमेज हो गई।टक्कर के बाद शैंकी कुमार मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उनकी वीडियो बनाने लगे। थाना प्रभारी के अधीनस्थ पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से बचाकर निकालने की कोशिश करते नजर आए। लेकिन भीड़ ने दारोगा को SSP के खुद ना आने तक छोड़ा नही
हादसे में तीन गाड़ियों को नुकसान हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया और SHO को सस्पेंड कर दिया। शराब के नशे में घुत दारोगा को तत्काल प्रभाव से राजपुर थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया। पुलिस की माने तो इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही उनपर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

