Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते टनकपुर के कई गांव और वार्ड जलमग्न,भारी नुकसान

टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर शहर के कई वार्ड और गांव भारी बरसात होने के कारण जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जनता से वादे तो काफी किए कि इस वर्ष टनकपुर शहर को इस गंभीर समस्या से निजात मिल जाएगी। लेकिन आज हुई भयंकर वर्षा के कारण पूरा टनकपुर शहर जलमग्न हो चुका है।

टनकपुर के महाकाली हार्डवेयर के मालिक कमल सिंह ने हमारे पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया कि टनकपुर शहर का प्रशासन और जनप्रतिनिधि केवल झूठे वादे करते हैं। इन लोगों को केवल फोटो खिंचवाने से मतलब है। मेरे गोदाम में लाखों के सामान का नुकसान हो गया है लेकिन अभी तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में से तो छोड़ दो आपदा से भी कोई आला अधिकारी मेरे गोदाम की सुध लेने नहीं पहुंचा है। यह इतना लापरवाह प्रशासन है इनको बस कुर्सी में बैठकर तमाशा देखने में मजा आता है जनता की इस गंभीर समस्या से यहां के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है।

हमने कई बार इस गंभीर समस्या से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया है लेकिन अब तो हमें लगने लगा है कि भैंस के आगे बीन बजाने से कोई लाभ नहीं है। हमारे सामने टूरिवाइवल स्कूल का भी बहुत बुरा हाल है। स्कूल के प्रबंधक महोदय ने हमें बताया कि अब तो हमें होटल में ही रहना पड़ेगा। क्योंकि हमारा पूरा स्कूल और मकान जलमग्न हो चुका है अब हम होटल में रहने की व्यवस्था देख रहे हैं अब इसे आप प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही नही तो क्या कहोगे।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी के लिए गजराज को उतारा मैदान में,देखें दूसरी लिस्ट

संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News