Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भारी बारिश के चलते ऑल वेदर रोड पूरी तरह बंद

चम्पावत में विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण राजमार्ग में मलवा, पत्थर, पेड़, पहाड़ी दरकने आदि का खतरा बना हुआ है। इसी वजह से राजमार्ग घाट से टनकपुर तक जगह-जगह बाधित सड़क बाधित है। पुलिस व प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोलने के लगातार प्रयास किये जा रहे है। सुरक्षा के मध्येनजर निम्न जगहों पर वाहनों को रोका गया है। जिसमें चम्पावत से टनकपुर की ओर स्वाला के पास रोड बाधित होने तथा चल्थी पुल, अमोड़ी, झालाकुड़ी बैण्ड, अमरूबैण्ड, आठवांमील आदि स्थानो पर पहाडी से लगातार मलवा पत्थर, पेड इत्यादि गिरने के कारण टनकपुर से चम्पावत आने वाले वाहनो को ककराली गेट टनकपुर में तथा चम्पावत से टनकपुर की ओर जाने वाले वाहनो को बनलेख बैरीयर पर रोका गया है ।

चम्पावत से घाट की ओर राजमार्ग भारतोली, लीसा डिपो, घाट आदि स्थानो पर बन्द है तथा रोड में जगह-जगह पहाडी से मलवा, पत्थर, पेड़ तथा चट्टाने दरकने के कारण रोड में दुर्घटना होने व रोड बाधित होने की लगातार सम्भावना बनी हुई है। जिस कारण सुरक्षा के मध्येनजर घाट से चम्पावत आने वाले वाहनों को घाट तथा चम्पावत से घाट जाने वाले वाहनो को मरोड़ाखान लोहाघाट में रोका जा रहा है।

लोहाघाट से हल्द्वानी जाने वाली रोड जमनपौड़ वालिक देवीधूरा तथा पाटी क्षेत्र मे जगह-जगह बाधितहै। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है किबारिश रूकने एवं राजमार्ग ठीक होने तक बहुत जरूरी होने पर ही उक्त मार्ग का प्रयोग करे तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पहले जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607, 9411112984 पर कॉल कर रोड के सम्बन्ध में सूचना ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News