उत्तराखण्ड
भारी बारिश के चलते प्रसिद्ध पर्यटक स्थल का जलस्तर बढ़ा,पर्यटकों को भेजा सुरक्षित स्थान
मसूरी। राज्य में मूसलाधार बारिश के चलते प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल उफान पर आ रखा है। तेज बारिश से झरने का जलस्तर बढ़ रहा है जिस वजह से पुलिस ने झरने में नहा रहे पर्यटकों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा है। दरअसल टिहरी गढ़वाल के प्रमुख पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल में बरसात के कारण झरने का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है जिसके बाद पर्यटकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वहां पर पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।बारिश से कैंपटी फॉल में गंदा पानी, पत्थर और लकड़ी के टुकड़े आने शुरू हो गए थे जिस वजह से झील और झरने के पास जाना खतरनाक हो गया था।
कैंपटी पुलिस ने झरने का पानी बढ़ता देख तुरंत ही पर्यटकों को झील और झरने के पास से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा। कैंपटी क्षेत्र में भारी बरसात के कारण यह दूसरी बार पर्यटकों को झरने में जाने से रोका गया है। इससे पहले भी भारी बरसात के कारण झरने पर नहाने में रोक लगा दी गई थी। थानाध्यक्ष कैंपटी नवीन जुराल ने बताया कि भारी बारिश के कारण झील का पानी बढ़ने लगा तो झील के सभी गेट खोल कर झील का पानी कम किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि झरने में पानी बढ़ने के समय झील और झरने के आसपास से तकरीबन 150 से अधिक सैलानियों को वहां से हटाया गया।