उत्तराखण्ड
भारी बारिश के चलते मकान खतरे की जद में
अल्मोड़ा। बिकास खंड भैसियाछाना के ग्राम सभा खाकरी के गांव अगेरा माधो सिंह नेगी का के मकान की आपदा से पटागड की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
माधो सिंह नेगी का मकान व पटागाड की क्षतिग्रस्त हालत से परिवार को अपने जान सुरक्षा सता रही है।मकान के पटागड में पूरी दरार आ चुकी है पूरा परिवार असमंजस में पड़ा है।