उत्तराखण्ड
भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ढहा
चमोली जिले में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। यहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हालात अत्यधिक खराब होने लगे हैं। भारी बारिश के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तबाही मचने लगी है। बारिश से जहां पहाड़ों में सड़कें टूट रही हैं, पुल बह रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ आने से लोग परेशान हैं।
बता दें कि गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में पुरसाड़ी के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है, जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को रोक दिया है। चमोली जिले में लगातार मूसलाधार बारिश होने की बजह से कई जगह सड़कें टूटने लगी हैं। प्रशासन ने फिलहाल तीर्थ यात्रियों को बदरीनाथ हाईवे में जाने के लिए रोक दिया है।