Uncategorized
भारी बारिश के चलते खंड शिक्षा कार्यालय में घुसा मालवा, भारी नुकसान
कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई जगहों पर सड़क बंद होने की सूचना सामने आ रही है, तो वही नदी नाले उफान हैं। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहाड़ से आये मालवा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि कार्यालय के पीछे से गुजर रही पहाड़ी और सड़क का मालवा टूटकर कार्यालय के खिड़की और दरवाजे से अंदर घुस गया है। जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है। कार्यालय के सभी कमरे मालवा से भर गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर टम्टा ने बताया कि मालवा आने से कार्यालय का कंप्यूटर, सरकारी दस्तावेज के अलावा अन्य जरूरी सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। मालवा आने से कार्यालय के बिल्डिंग को भी आंशिक क्षति पहुंची है। मलवे को हटाने और ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि मलवा हटाने के बाद ही पता चल सकेगा की किस तरह का नुकसान हुआ है बताया जा रहा है की रात्रि चौकीदार मलवा आने के बाद से वहां से अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। सुबह भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों का आरोप है कि कर कार्यालय के ऊपरी हिस्से में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते पहाड़ कमजोर हो गया और मलवा पूरे कार्यालय में आ गया