कुमाऊँ
अधिक बारिश के चलते पहाड़ मे भूस्खलन, नदियों में आया उफान
मौसम विभाग द्वारा राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही थी जिसके बाद पिथौरागढ़ से आ रही खबरों के अनुसार यहां गोरी नदी ने अपना रौद्र रूप धारण किया है। बताया जा रहा है कि मुनस्यारी के पंचायत बसंतपुर से कुछ दूरी के आगे बन रहा मोटर पुल भी टूट कर धराशाई हुआ है इसके अलावा पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी भी अत्याधिक बरसात के कारण नदी में बह गई है वहीं दूसरी तरफ जिले में कई सड़कें बंद होने और भूस्खलन की खबरें सामने आई।उधर गढ़वाल में कर्णप्रयाग सहित आसपास के इलाकों में सुबह से हो रही भारी बरसात के चलते कई मोटर मार्ग में मलवा आने से चलते मोटर मार्ग बंद हैं। अलकनंदा और पिंडर नदी भी अब उफान पर आने लगी है कर्णप्रयाग रानीखेत नेशनल हाईवे सिरौली भटौली के पास सिमली पुल पर मलबा आने से बंद हो गया है जबकि कर्णप्रयाग सिमली मोटर मार्ग पर सुभाष नगर के पास बारिश से सड़क का एक पुस्तक टूट गया है जिससे पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
















