कुमाऊँ
किस्त न चुका पाने की वजह से टेंपो चालक ने खुद को फांसी पर चढ़ाया
तंगी और तहस में आकर इंसान जिंदगी को खत्म कर देता है, लेकिन उसके पीछे कई सवाल भी छोड़ जाता हैं। रुद्रपुर के एक युवक ने फाँसी के फंदे में चढ़कर अपनी जान दे दी। कारण जानकर आप चौक जायेंगे। बता दें रुद्रपुर में एक युवक ने टेंपो की किश्त जमा न कर पाने के चलते आत्महत्या कर ली। अपने ही कमरे में युवक मौत के फंदे पर झूल गया। युवक की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रुद्रपुर के जगतपुरा आवास विकास स्थित ट्रांजिट कैंप से एक दुखद खबर सामने आई है। कॉलोनी के निवासी 25 वर्षीय विशाल सागर उर्फ मोनू पुत्र जगदीश लाल ने खुद को फांसी लगा ली है। जिसके पीछे का कारण और पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल विशाल सागर ने एक टेंपो ऋण पर लिया था। जिसकी हर महीने की किश्त बंधी हुई थी। अब कोरोना महामारी ने हर किसी की कमर तोड़ी है। खास कर आर्थिक रूप से हर किसी को नुकसान पहुंचाया है।लिहाजा विशाल भी टेंपो की किश्त जमा करने को लेकर परेशान चल रहा था। उस पर दबाव और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा था। मंगलवार की रात को विशाल घरवालों से बातचीत करने के बाद कमरे में सोने चला गया।सुबह साढ़े चार बजे जब मां की आंख खुली तो विशाल के कमरे का दरवाजा बंद था। मां ने अंदर आवाज़ लगाई, दरवाज़ा खटखटाया मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। मां को अजीब लगा तो उसने घर के बाकी सदस्यों को भी उठा लिया। तभी कमरे के अंदर जा कर देखा तो परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर पर्दे के कपड़े से पंखे पर बेटे की लाश लटकी देख सब हिल गए और कोहराम मच गया।