Connect with us

उत्तराखण्ड

परिजनों की डांट से घर से लापता नाबालिग पीपलकोटी से सकुशल बरामद।

गोपेश्वर। गोपेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने थाने आकर सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री शाम लगभग 6 बजे से घर से लापता है और उसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, थाना गोपेश्वर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। रात भर बालिका की तलाश में क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग लिया गया, जिन्होंने पुलिस की मदद की। आज सुबह पुलिस को मुखबिरों और अन्य माध्यमों से जानकारी मिली कि लापता बालिका को पीपलकोटी क्षेत्र में देखा गया है। इस महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर, पुलिस टीम ने तत्काल पीपलकोटी पहुंचकर पतारसी और सुरागरसी शुरू की। पुलिस की सघन खोजबीन के परिणाम स्वरूप, नाबालिग बालिका को पीपलकोटी से सकुशल बरामद कर लिया गया।बरामदगी के बाद, बालिका को सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के पास लाया गया और उनके सुपुर्द कर दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसके घर से जाने का कारण माँ की डांट थी।पुलिस की तत्परता और स्थानीय निवासियों के सहयोग से एक बड़ी अनहोनी टल गई, जिससे बालिका और उसके परिजन सुरक्षित अपने घर वापस लौट सके। पुलिस ने परिजनों को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बच्चों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने की सलाह दी है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देहरादून में बारिश के बीच डेंगू और कोरोना की दोहरी मार, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

More in उत्तराखण्ड

Trending News