उत्तराखण्ड
डम्पर ने महिला को मारी टक्कर, मौत
घटना से गुस्साए 3 गांव के लोग उतरे आये सड़कों पर-
रुद्रपुर। उधमसिंह जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर बीती रात एक महिला को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई।
इस घटना के बाद शनिवार को गुस्साये तीन गांव के लोग हादसों के विरोध में एकत्र होकर सड़कों पर उतर आए। नाराज लोगों के जाम लगाने की आशंका को देखते हुए एसडीएम व दो पुलिस उपाधीक्षक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर बमुश्किल मामला शांत किया। इसके साथ ही हादसे रोकने के लिए कई कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि बीती देर रात 78 वर्षीय सरिता अपनी बेटी के साथ बाजार से घर जा रही थी। चलते राह अनियंत्रित डंपर ने उसे कुचल दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। यहां बता दें कि इस क्षेत्र में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। हादसे के बाद शनिवार को छतरपुर, फौजी मटकोटा व धर्मपुर के लोग एकत्र हो गए। उनकी योजना सड़क जाम करने की थी, लेकिन इसकी सूचना प्रशासन को मिल गई।
एसडीएम विशाल मिश्रा, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ यातायात भूपेंद्र भंडारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना था यहां तेज रफ्तार डंपर चलते हैं जो लोगों का काल बन जाते हैं। जिस पर अफसरों ने भूरारानी गेट व अशोका लीलैंड के समीप बैरियर लगवा कर पुलिस कर्मी तैनात करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को मौके पर बुला कर सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कहा कि इसे एक्सीडेंट जोन घोषित कराकर आवश्यक कदम उठाने को कहा। अफसरों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए।





























