कुमाऊँ
डम्पर खाई में गिरा चालक घायल
Published on
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर दूर कनालीछीना के पास एक डंपर उस वक्त खाई में गिर गया जब वह मिट्टी गिरा रहा था। डंपर गिरने से चालक घायल हो गया।
बताया जा रहा है थाना कनालीछीना को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि थाने से कुछ दूरी पर एक डंपर संख्या- UK05CA-2929 सड़क किनारे मिट्टी फैंकते समय गहरी खाई में गिर गया है । पुलिस मौके पर पहुँची स्थानीय लोगों की मदद से चालक को खाई से लिकाला गया और उपचार के लिए भेज दिया।



यह भी पढ़ें - टनकपुर के मुक्केबाज़ों ने रोहतक में दिखाया दम, प्रियांशु को रजत और हर्षित को कांस्य पदक
Continue Reading
You may also like...
