उत्तराखण्ड
जनसंपर्क के दौरान बेला ने लिया बुज़ुर्गों काआशीर्वाद, जताया विकास का संकल्प
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। जिला पंचायत क्षेत्र रामड़ी आनसिंह पनियाली की वर्तमान सदस्य बेला तोलिया ने कुरिया गाँव में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाक़ात की और आत्मीय संवाद स्थापित किया।
इस जनसंवाद के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों ने उनका स्वागत किया। पंचायत प्रतिनिधि ने क्षेत्र की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य बताते हुए कहा, “बुज़ुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का विश्वास मेरे लिए संबल और प्रेरणा का स्रोत है। एक बेटी होने के नाते, अपने क्षेत्र की सेवा को ही मैं अपना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व मानती हूँ।”
उन्होंने बताया कि बीते पाँच वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है। क्षेत्र में सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, स्वच्छता अभियान, और महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक कार्य उनके नेतृत्व में संपन्न हुए हैं।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी कार्यकाल में विकास की इस यात्रा को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर परिवार तक विकास और विश्वास की भावना पहुँचे।
इस अवसर पर कई स्थानीय प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं की उपस्थिति रही। गाँव के बुज़ुर्गों ने उनका आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली में एक सच्ची सेवा भावना दिखाई देती है।



