उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में टोकन सिस्टम से यात्रियों को मिलेगी बिना लाइन के दर्शन की सुविधा
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है और इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने कई खास इंतजाम किए हैं। 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि 2 मई को केदारनाथ के कपाट अगले 6 महीने के लिए खोल दिए जाएंगे।
बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ सुविधा का भी ध्यान रखा है। पैदल मार्ग पर जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें नीले और पीले रंग के बॉक्स लगे हैं, जिसमें फोन का चित्र बना हुआ है। इन साइन बोर्डों के जरिए तीर्थयात्री आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन ने इंट्रानेट नेटवर्क भी स्थापित किया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में सूचना आदान-प्रदान में कोई परेशानी नहीं होगी।
सुरक्षा के अलावा इस बार यात्रा के दौरान यात्रियों को लंबी लाइन से बचाने के लिए टोकन सिस्टम भी लागू किया जाएगा। इससे हर यात्री को निर्धारित समय पर दर्शन की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही ठंड से बचने के लिए रेन शेल्टर भी बनाए गए हैं।
स्वास्थ्य सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। केदारनाथ, केदारनाथ बेस कैम्प, लिंचोली, छोटी लिंचोली, रामबाड़ा, भीमबली, जंगल चट्टी, गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर आवश्यक दवाइयां, चिकित्सक और फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे।
यह सब इंतजाम तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देने के लिए किए गए हैं, ताकि इस बार की केदारनाथ यात्रा हर लिहाज से यादगार हो।

