कुमाऊँ
हल्द्वानी के इस इलाके में कर्फ्यू के दौरान ग्राहकों को परोसी जा रही थी बिरयानी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
नैनीताल जिले में जहां कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं वहीं आज भी लोग इस वायरस को हल्के में ले रहे हैं और सरकार के द्वारा इतनी पाबंदी लगाने के बावजूद भी लोग सतर्क ना होकर अपनी बचकानी आदतों के चलते इस वायरस के शिकार होते जा रहे हैं वहीं सरकार व प्रशासन के द्वारा लोगों को बचाने के लिए और संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए हैं उनमें से कुछ प्रयास प्रशासन के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं ।
जैसे कि हम आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर में इस समय जो लोग बेवजह उनके लिए पुलिस विभाग के द्वारा स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है जिसे इस समय कर्फ्यू एक्सप्रेस का जा रहा है बता दे कि कर्फ्यू एक्सप्रेस का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेवजह लोगों के ऊपर कारवाई की जा सके जिसके बाद लोग जागरूक होकर अपनी इस प्रकार की गलतियां ना करें वही जहां पर पुलिस प्रशासन इतना सख्त रवैया अपना रहा है वहीं पर कुछ लोगों के द्वारा करोना कर्फ्यू के दौरान बिरयानी परोसी जा रही है जिसकी वजह से जहां पर सरकार और प्रशासन बार-बार एक बात को बोलता जा रहा है कि संक्रमण की चैन को तोड़ना बहुत जरूरी है वहीं पर इन कुछ लोगों की वजह से संक्रमण काफी तेजी से दोबारा हल्द्वानी शहर में फैल सकता है बता दें कि मामला थाना बनभूलपुरा क्षेत्र का है।
कोरोना Curfew के बाद भी क्षेत्र में बिरयानी सेंटर और मोबाइल शॉप खुली पाई गई। पुलिस ने कोविड-19 का उल्लंघन मानते हुए उनका चालान कर कार्रवाई की है। थाना बनभूलपुरा के एसओ प्रमोद पाठक को जानकारी मिली कि क्षेत्र में बिरियानी सेंटर हर रोज खोला जा रहा है। वहां पर लोगों की भीड़ भी लग रही है। इसके अलावा लोग कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु नियम बनाए गए हैं उसका भी उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची तो भगदड़ मच गई, जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया।