Connect with us

Uncategorized

माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा टेक्सी वाहन स्वामियों से बसूली गई लाखों की धनराशि को वापस किये जाने की उठाई मांग। दिया प्राथना पत्र।


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – श्री माँ पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार ने आगामी शारदीय नवरात्रि से पहले एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है।
चार सितम्बर गुरुवार को माँ पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में बीते चैत्र नवरात्र माँ पूर्णागिरि मेला 2025 में ठुलीगाड़ से भेरब मंदिर के बीच सटल सेवा में चले टेक्सी वाहनों से की गई लाखों की बसूली को वापस किये जाने के सम्बन्ध में तमाम टेक्सी स्वामियों ने पूर्णागिरि तहसील जाकर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को प्राथना पत्र सौपा।

अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में टेक्सी स्वामियों द्वारा दिए गए ज्ञापन अनुसार बताया कि सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले के दौरान चैत्र नवरात्रि 2025 में लगभग 54 दिनों तक ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच सटल सेवा में चले टेक्सी वाहनों से जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा 1000 रूपये प्रतिदिन 75 वाहनों से बसूली की गई थी जिसमे टोटल 40 लाख पचास हज़ार की बसूली की गई है। जिसको वाहनों स्वामियों को वापस किया जाये। और बताया बीते माँ पूर्णागिरि मेला 2025 को जिला पंचायत द्वारा सटल सेवा के नाम पर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच टेक्सी वाहनों के संचालन हेतु टेंडर जीत सिंह महर के नाम खोला गया था। जिसके बाद माँ पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन ने हाई कोर्ट नैनीताल में गुहार लगाई थी,जिसके बाद माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार दिनांक 09/05/25 को उक्त टेंडर को निरस्त मानते हुए माँ पूर्णागिरि मेले में भेरब मंदिर तक सवारियों का संचालन कर रहे टेक्सी वाहन स्वामी से कोई धनराशि न लिए जाने और वाहनों को न रोके जाने के आदेश जारी को किया गया था। प्राथना पत्र देने वालों में अध्यक्ष मदन कुमार, विकास सिंह यूनियन कोषाध्यक्ष,दीपक जोशी यूनियन सचिव, विपिन गुप्ता, कुंदन सिंह, अशोक,जाहिद, दीनानाथ,पुष्कर, विकास कुमार,जगदीश, आदि तमाम टेक्सी स्वामी मौजूद रहे।

More in Uncategorized

Trending News