Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दरोगा पर महिला पत्रकार से अभद्रता का आरोप

हल्द्वानी। महिला पत्रकार के साथ दारोगा द्वारा अभद्रता करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पत्रकार का आरोप है कि उसे महिला दरोगा आरती पोओखरियाल द्वारा वर्दी की हनक दिखाते हुए धमकाया गया है। इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है ,जो आगे पीड़ित पत्रकार के पक्ष में लंबी लड़ाई का मन बना चुका है । गौरतलब है कि महिला पत्रकार शोभना और अन्य साथियों ने इस संबंध में प्रभारी एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है।

ज्ञात हो कि पीड़ित पत्रकार शोभाना का कहना है कि पुलिस के सोशल मीडिया सेल प्रभारी आरती पोखरियाल ने उन्हें कॉल किया और उनके पति का नंबर समेत अन्य पूछताछ करने लगी। इसके साथ ही अभद्रता पर भी उतर आई और पुलिस में होने की धौंस जमाने लगी। उन्होंने जानते-बूछते हुए भी उन्हें बेवजह धमकाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
कहा जा रहा कि पीड़ित पत्रकार के पति वामपंथी है इसलिए महिला पत्रकार को जबरन पीड़ित किया जा रहा है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News