Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

महिला होमगार्ड को हल्द्वानी के इस व्यस्ततम चौराहे पर ई-रिक्शा चालक ने घसीटा

मीनाक्षी

हल्द्वानी। शहर में बेतरतीब चलते ई-रिक्शा चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, मुखानी चौराहे पर ई-रिक्शा चालक की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है। यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने पर चालक ने महिला होमगार्ड से अभद्रता की। इसके बाद मौके से भागने लगा। होमगार्ड ने ई-रिक्शा रुकवाने का प्रयास किया तो चालक उसे वाहन संग खींचता हुआ ले गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यहां महिला होमगार्ड चंपा गड़िया चौराहे पर यातायात व्यवस्था की निगरानी को तैनात थी। इस बीच एक ई-रिक्शा चालक सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने लगा। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होमगार्ड ने नियम से चलने की नसीहत दी। इतना कहते ही चालक ने महिला होमगार्ड से अपशब्द कह डाले। अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। होमगार्ड ने वाहन सड़क के किनारे लगाने को कहा तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। होमगार्ड जब वाहन को रोकने का प्रयास करने लगी तो चालक उसे वाहन के साथ खींचते हुए ले गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इधर एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि होमगार्ड को वाहन संग खींचने के मामले की जांच के बाद चालक पर कानूनी कार्रवाई होगी।
वही रेड क्रास सोसायटी नैनीताल के चेयरमैन नवनीत राणा ने कहा कि मुखानी चौक पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी हावी है। दुकानों पर बैठी महिलाओं को चालकों की गालियां सुननी पड़ती हैं। समझाने पर हाथापाई करते हैं।

More in Uncategorized

Trending News