Uncategorized
ई रिक्शा यूनियन नें मनाया अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस, बुजुर्ग और ईमानदार रिक्शा चालकों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर -हर वर्ष देश दुनिया में एक मई को मनाये जाने वाले अंतराष्ट्रीय मज़दूर दिवस को जनपद चम्पावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर ई रिक्शा यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन रावत द्वारा बुजुर्ग और ईमानदार ई रिक्शा चालकों को सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया व मिष्ठान वितरण किया गया
संरक्षक रावत नें बताया हर साल 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है आज राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन है और बताया यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है राष्ट्र की प्रगति और उन्नति उनकी भागीदारी के बिना असंभव है, मजदूर दिवस का मकसद मजदूर के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है,
इस अवसर पर सम्मानित ई रिक्शा चालक शंकर राम, शफिक मियाँ, यूनियन अध्यक्ष मनोज गड़कोटी, सचिव अतिकुर रहमान, ओम प्रकाश शर्मा, फिरोज, राम राठौर, दीपक कुमार, मोहम्मद अली, प्रकाश भट्ट, विक्रम, अब्दुल शाहरुख़, मोहम्मद अनीस, राम किशोर, आदि मौजूद रहे