Uncategorized
उत्तराखंड में आज सुबह आए भूकंप के झटके ,सहमे लोग
उत्तरकाशी में आज सुबह साढ़े आठ और नौ बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
गुरूवार सुबह ही भूकंप के झटके महसूस होने के कारण लोग डर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें हल्के झटके एक बार नहीं कई बार महसूस हुए। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील है। भूकंप के लिहाज से प्रदेश का ज्यादातर इलाका जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार यहां भूकंप आते हैं।