Uncategorized
SSP की सख्ती का दिखा असर, दून पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़, दो बदमाश घायल
मीनाक्षी
देहरादून पुलिस की सोमवार तड़के हरभजवाला टीस्टेट के पास गौतस्करों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.देहरादून के एसएसपी अजय सिंह की सख्ती का असर देखने को मिला है. बता दें रविवार को एसएसपी ने गौ-तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पटेल नगर और थाना वसंत विहार के थाना प्रभारियों को गौतस्करों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपियों के ठिकानों में दबिश दी.सोमवार सुबह तड़के हरभजवाला टी-स्टेट के पास देहरादून पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने सामने से दो बदमाशों को आते देख चेकिंग के लिए रोका. पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने लगे. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर लगी गोली है. जबकि दूसरे के एक हाथ पर गोली है.
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं. तस्करों ने बसंत विहार और पटेलनगर में पिछले दो दिन पहले गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसएसपी ने दोनों क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए थे