Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रानीझील की स्वछता व सुंदरता हेतु किया गया प्रयास

रानीखेत । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कटक पालिका रानीखेत और जिला, नगर व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सहयोग से रानीझील की स्वच्छता व सुंदरता के लिए कटकपालिका सी०ई०ओ० अभिषेक आज़ाद एवं ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत के सयुंक्त योगदान द्वारा लगभग 40 हजार मत्स्य बीज झील में प्रवाहित किये गये। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि मत्स्य बीज के झील में पढ़ जाने से जहां झील स्वच्छ व सुंदर रहेगा वहीं झील का शौन्द्रर्यकरण भी बढ़ेगा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा, संदीप बंसल, विजय तिवारी, महेंद्र सिंह बिष्ट, दीप उपाध्याय, पंकज गुरुरानी, कुलदीप कुमार, विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दक़ी, अमन सेख सहित कैन्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे।

बलवन्त सिंह रावत रानीखेत

यह भी पढ़ें -  दानू इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 39 वां स्थापना दिवस
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News