Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वन्यजीवों के लिए वातावरण हुआ अनुकूल, जिम कार्बेट पार्क में देखा गया इजिप्शियन वल्चर

रामनगर। कोराना कहर के चलते आम लोगों को घरों में कैद होना पड़ा, ऐसे में प्रकृति खुलकर सांस ले रही है। इन दिनों विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में दिनभर पक्षी एवं जीव जंतु विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं। आजकल कॉर्बेट पार्क का जंगल वन्य जीव एवं पक्षियों के अनुकूल हो गया है। इसी बीच जिम कॉर्बेट पार्क के अंदर उत्तरी अफ्रीका का इजिप्शियन वल्चर देखा गया है।

बता दें कि गर्मियां शुरू होते ही उत्तरी अफ़्रीका एवं अन्य जगहों से कई पक्षी यहां पर रुख करते हैं और इजिप्शियन वल्चर भी इन्हीं पक्षियों में से एक है और इन्होंने कॉर्बेट पार्क में आजकल अपना दायरा बढ़ा दिया है। बता दें कि इजिप्शियन वल्चर कॉर्बेट के झिरना जोन में दिखाई दिया है। इससे पहले यह पक्षी जिम कॉर्बेट के ढिकाला में भी दिखाई दिया था। इसके बाद जिम कॉर्बेट पार्क प्रशासन में निगरानी को बढ़ा दिया है।

पक्षी विशेषज्ञ एवं नेचर गाइड सुनील जोशी का कहना है कि जिम कॉर्बेट पार्क में तकरीबन 600 प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं और जिम कॉर्बेट पक्षियों के प्रेमियों के लिए उनकी मनपसंद जगह है। यह पक्षी पर्यटकों को भी बेहद आकर्षित करते हैं और विदेशी सैलानी इन पक्षियों को देखने के लिए कई कई दिनों तक कॉर्बेट में बने गेस्ट हाउस में रुकते हैं। उनका कहना है कि जिम कॉर्बेट में झिरना जोन के पास इजिप्शियन वल्चर का एक जोड़ा देखा गया है इसका कारण यह है कि पार्क के अंदर मानवीय हस्तक्षेप ना के बराबर है। इसीलिए पक्षी बड़ी संख्या में यहां पर प्रवास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के अंदर कई प्रकार के गिद्ध मौजूद हैं और इजिप्शियन वल्चर का झिरना में दिखना एक बेहतर का संकेत है। पक्षी विशेषज्ञ सुनील जोशी ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में इजिप्शियन वल्चर काफी कम संख्या में दिखाई देते हैं। उनका कहना है कि कोविड के कारण पार्क में सभी तरह की पर्यटन गतिविधियां बंद हो रखी हैं और मानवीय हस्तक्षेप भी ना के बराबर है इसलिए बड़ी संख्या में पक्षी बाहर के देशों से यहां पर प्रवास कर रहे हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News