कुमाऊँ
एकता विहार वासियों ने की अवैध अतिक्रमण की शिकायत
हल्द्वानी। एकता विहार कुसुमखेड़ा में अवैध तरीके से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत के बाद प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि एकता विहार फेस सेकेण्ड के सभी निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण अधिकारी को शिकायत की थी कि भू स्वामी द्वारा भू खण्ड विक्रय के साथ उत्तर दिशा की ओर रास्ता दिया है।शिकायत है कि इसी रास्ते में अतिक्रमण हो रहा है।
कालोनी के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि आवासीय इलाके में व्यावसायिक दुकानें बना देने से कालोनी की शांति व्यवस्था भंग हो जायेगी। शिकायत में कहा गया है कि सरताज फर्नीचर वालों के द्वारा जबरन आवासीय क्षेत्र में टीनशेड के कच्चे निर्माण को तोड़ कर पक्की दुकानें बनाई जा रही है। इसके साथ ही आवाजाही के लिए बाउंडरी से लगी कलोनी की सड़क का प्रयोग किया किये जाने की मंशा से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस बात की शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण की टीम ने आज मौके में जाकर जायजा लिया। उन्होंने कॉलोनी वासियों को उचित कार्यवाही को कहा है।