Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हाथियों के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, पीछे पड़ा हाथी का झुंड मुश्किल से बची जान

राज्य के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। यहां पर कुछ लड़कों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया बता दें कि शुक्रवार शाम यहां हाथियों का एक झुंड लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से निकलकर खोह नदी में पानी पीने आया था। झुंड में शामिल हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग-534 से होकर खोह नदी में उतर गए। पानी पीने के बाद हाथियों का झुंड अठखेलियां कर रहा था, तभी कुछ खुराफाती लड़कों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ गई। ये लोग हाथियों के करीब पहुंच कर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे।लोगों को करीब आते देख मादा हाथी ने अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस किया। बच्चों की सुरक्षा के लिए वो सेल्फी ले रहे लोगों के पीछे दौड़ने लगी। हाथियों को अपने पास आते देख लड़के बुरी तरह डर गए और किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि कुछ दूर दौड़ने के बाद हाथी रुक गए और लोगों की जान बच गई। इन दिनों भारी उमस और गर्मी के कारण हाथियों के झुंड जंगल से निकल कर नदी में उतर रहे हैं।

कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही रामणी-पुलिंडा मोटर मार्ग पर भी हाथियों की लगातार आवाजाही बनी हुई है। कोटद्वार क्षेत्र में हाथी के हमले में कई लोगों की जान भी गई है, लेकिन लोग इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहे। कोटद्वार के अलावा ऋषिकेश से भी हाथी के उत्पात की खबर आई है। यहां हाथी ने भूतनाथ मंदिर के समीप लक्ष्मणझूला टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन की पार्किंग में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों की बढ़ती आमद से आसपास रह रहे लोगों में दहशत बनी हुई है।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News