Connect with us

Uncategorized

छात्र संघ चुनाव के दौरान फायरिंग करने वाले युवक का किया एनकाउंटर

सरदार भगत सिंह महाविद्यालय, रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया को किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। गगन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, गगन के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हत्या, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट सहित कुल 32 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। रुद्रपुर की घटना में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।सूत्रों के अनुसार, आरोपी गगन रतनपुरिया अपने साथियों मोहम्मद रजत, देवेंद्र कुमार और विपिन ठाकुर के साथ सरेंडर की योजना बना रहा था। पुलिस को विजिलेंस टीम की मदद से गगन की लोकेशन सितारगंज क्षेत्र में मिली। जब पुलिस टीम ने दबिश दी तो गगन जंगल की ओर भागने लगा और पीछा कर रही पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गगन के घुटने के पास गोली लगी। घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।दूसरी ओर, काशीपुर के राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। पूर्व प्रत्याशी गगन कांबोज की गाड़ी पर कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। घटना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाज़ी की। सूचना मिलने पर एसपी सिटी अभय सिंह मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। पुलिस के अनुसार, मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई, हालांकि पत्थरबाज़ी की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है।गगन कांबोज ने बताया कि घटना के समय वे कॉलेज से गुजर रहे थे, तभी गाड़ी पर अचानक पत्थर फेंके गए। उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित था और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धमकियां भी मिल रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और आरोप लगाया कि यह व्यक्तिगत नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की साज़िश है।

More in Uncategorized

Trending News