Uncategorized
हल्द्वानी – नैनीताल और कालाढूंगी रोड पर चौड़ीकरण और जरूरी सुविधाओं के लिए जल्द हटेगा अतिक्रमण
मीनाक्षी
हल्द्वानी में नैनीताल और कालाढूंगी रोड पर चौड़ीकरण और जरूरी सुविधाओं के लिए जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) ने कवायद शुरू कर दी है। निर्माण कार्य और सर्वे के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। शहर में जरूरी सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए यूयूएसडीए एडीबी परियोजना के तहत काम कर रहा है। शहर के मुख्य मार्गों को बार-बार खोदे जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए अब नैनीताल रोड में नरीमन चौराहे से तीनपानी तक और कालाढूंगी रोड में केडी चौराहे से कठघरिया तक यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जाएगा।इसके साथ ही पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके पूरा होते ही सड़क का सर्वे कर अतिक्रमण चिह्नित किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 24 मीटर होगी सड़क की चौड़ाई शहर से गुजरने वाले दोनों मुख्य मार्गों की चौड़ाई निर्माण के बाद एक समान नजर आएगी। सड़क को 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। दोनों ओर की सड़क का 12-12 मीटर का बनाया जाएगा। ऐसे में कई जगह सड़क की चौड़ाई की कमी से होने वाली परेशानी का समाधान होगा। 1.8 मीटर चौड़े होंगे फुटपाथ सड़क पर फुटपाथ नहीं होने से पैदल आवागमन कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार सड़क पर चल रहे वाहन से टकराने पर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। अब दोनों सड़कों पर जगह के अनुसार 1.5 से 1.8 मीटर चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे। 1.2 मीटर गहरे बनेंगे यूटिलिटी डक्ट सड़क से गुजरने वाली टेलीकॉम, इंटरनेट के साथ ही अन्य केबल के लिए 1.2 मीटर गहरे और 0.8 मीटर चौड़े यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जाएगा। जिससे केबल बिछाने और बदलने के लिए बार-बार सड़क खोदने से राहत मिलेगी। ब्लॉक से ऊंचापुल तक सड़क होगी फोरलेन कालाढूंगी रोड में केडी चौराहे से ब्लॉक तक अभी सड़क फोरलेन बनी हुई है। वहीं निगम का हिस्सा होने के बाद भी यहां से आगे दो लेन की सड़क की चौड़ाई अभी तक नहीं बढ़ाई गई है। अब इसे भी परियोजना के तहत फोरलेन बनाया जाएगा। कोट – नैनीताल और कालाढूंगी रोड में यूटिलिटी डक्ट के साथ ही अन्य निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। इसके बाद निर्माण कार्य के लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए

