Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नियम ताक में रखकर पंजाब परिवहन की बसों का हो रहा प्रवेश

देश के अलग-अलग कोनों में कोरोना कर्फ्यू और लॉक डाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई है, लेकिन उसके बावजूद भी उत्तराखंड की सीमा में कर्फ्यू के नियमों को ताक पर रखकर अन्य राज्यों की बसों का संचालन हो रहा है। दरअसल उत्तराखंड में कर्फ्यू लागू होने के बाद किसी भी अन्य राज्य की रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। लेकिन इसके बाद भी पंजाब निगम की बसें सवारियों के साथ उत्तराखंड में प्रवेश कर रही हैं। ऐसे में यहां के कर्मचारी भी गुस्साए हुए हैं।

रुद्रपुर डिपो में टोटल 90 से अधिक बसों का संचालन होता है। जिसमें विभिन्न मार्गों पर चलने वाली अनुबंधित व निगम की बसें शामिल हैं। इसमें दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश की बसें भी गिनी जाती हैं। इधर उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के संचालन पर भी असर पड़ा है।देहरादून जाने वाली बसें इसलिए बंद हो गईं क्योंकि उन्हें उप्र हो कर गुजरना पड़ता है।

राज्य में पिछले 10 दिनों से बसों का आवागमन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी जालंधर पंजाब की बस रोजाना सवारी ढोने के लिए उत्तराखंड में प्रवेश कर रहा है। पिछले एक हफ्ते से जालंधर की बस रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे के करीब रुद्रपुर डिपो से बनबसा के लिए रवाना होती है। पूरे दिन बनबसा खड़ी होने के बाद सुबह फिर जालंधर के लिए सवारी लेकर निकल जाती है।ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इससे संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। खतरा बढ़ने की संभावना भी बढ़ रही है। अब ना तो इस तरह के संचालन को कोई रोक रहा है, ना ही कोई टोक रहा है।

यह भी पढ़ें -  अगले सप्ताह भी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

डिपो के कर्मचारी कह रहे हैं कि जब पंजाब की गाड़ियां यहां आ रही हैं तो हमें देहरादून जाने से क्यों रोका जा रहा है। रुद्रपुर बस टर्मिनल के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि पंजाब की बस रोजाना यहां प्रवेश कर बनबसा पहुंच कर सुबह वापस निकल रही थी। ऐसे में रविवार को बस के कंडक्टर को फोन पर मना कर दिया गया है। गाइडलाइन एवं आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News