उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में भी जल्द लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू
राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में फिलहाल रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। पूरे उत्तराखंड में रात 10.30 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। स्थिति को देखते हुए अब सरकार वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर सकती है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी परीक्षाओं को स्थगित करने और ऑनलाइन पढ़ाई कराने को कहा है।इसके अलावा अधिकारियों को बढ़ते मामलों पर लापरवाही के लिए सख्ती दिखाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम की अध्यक्षता में कोरोना की समीक्षा बैठक में इस पर सहमति बन गई है और जल्द ही इसके आदेश जारी हो सकते हैं।