कुमाऊँ
चर्मा कैंटीन में अव्यवस्था को लेकर भूत पूर्व सैनिक नाराज
थल/डीडीहाट। डीडीहाट के चर्मा स्थित भूत पूर्व सैनिकों की कैटीन में सामान, कोटा अव्यवस्था को लेकर भारी रोष व्याप्त है।भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाले कैन्टीन व्यवस्था के लिए उन्हें रात से ही घरों से आना पड़ रहा है। आज सुबह तीन बजे से ही भूतपूर्व सैनिकों का चर्मा कैन्टीन में आना शुरू हो गया था, कैन्टीन का गेट सुबह 7:30 बजे तक खुला जिसमें से भी यह कहा गया है कि सिर्फ 50 सैनिकों को ही अंदर आने दिया जा सकता है, जबकि भूतपूर्व सैनिकों की संख्या 100 से अधिक है। भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि उन्हें अपना कोटा लेने के लिए भी इतना कष्ट उठाना पड़ रहा है। पहले यह व्यवस्था ठीक थी, लेकिन चार पाच सालों से यह व्यवस्था खराब हो गई है । अब सैनिक को घर से पहले दिन यहां आकर चर्मा में ही सोना पड़ता है, क्यों की ज्यादा सैनिक होने की वजह से जल्दी नम्बर आने के लिए उन्हें ये क्रिया करनी पड़ रही है, सैनिकों का कहना है कि हमें सिर्फ सेक्टर के हिसाब से कोटा बांटा जाये जैसे एक दिन थल, पाखू,मुवानी नाचनी, अलग अलग जगहों के हिसाब से कोटा बांटना चाहिए। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
रिपोर्ट-अनिल कार्की