Connect with us

Uncategorized

आबकारी विभाग ने हरियाणा मार्का 110 बोतल इम्पोर्टेड शराब बरामद, एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश: आबकारी विभाग की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश स्थित एम्स के समीप एक घर पर छापा मारकर हरियाणा मार्का इम्पोर्टेड शराब की 110 बोतलें बरामद कीं। बरामद शराब में रेड लेबल, वेलेंटाइन, जैकब ग्रीक जैसी महंगी और नामी विदेशी ब्रांड शामिल हैं।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी के दौरान अभियुक्त के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर उत्तराखण्ड में ऊंचे दामों पर बेचता था।टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार और आशीष चौहान भी शामिल रहे। विभाग ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को आबकारी विभाग द्वारा राज्य में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहां नए वार्ड में भवन कर के विरोध में आये व्यापारी और पार्षद

More in Uncategorized

Trending News