कुमाऊँ
आबकारी विभाग ने की छापामारी, अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा के 5 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। अवैध शराब तस्करी को लेकर हल्द्वानी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है हल्द्वानी के कैमू स्टेशन के पास आबकारी विभाग की छापेमारी में एक परचून की दुकान स्वामी राशन व अन्य सामग्री बेचने के बजाय अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब बेचता हुआ मिला.नैनीताल भूमंडलीय परिवर्तन दल ने जब रेलवे रोड स्थित एक जनरल स्टोर की छापेमारी कर तलाशी ली तो दुकान के अंदर तहखाने से शराब की प्लास्टिक बोतलें बरामद की गई।
जब टीम ने पूरी जांच की तो अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए तैयार की गई 48 बोतल और चंडीगढ़ में बिकने वाली 12 बोतल इस तरह कुल 5 पेटी अवैध शराब मौके से बरामद हुई। दरअसल लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान बंद होने से तस्करों के पौ बारह हो रहे हैं। कर्फ्यू के समय यह तस्कर दूसरे राज्यों की शराबों को यहां दुगने तिग्ने दाम पर बेच रहे हैं।आबकारी विभाग ने संबंधित दुकान स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।














