उत्तराखण्ड
कार्यपालक निदेशक शर्मा ने किया धौलीगंगा पावर स्टेशन का दौरा
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
धारचूला। एनएचपीसी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय-चंडीगढ़ के कार्यपालक निदेशक राजेश शर्मा ने धौलीगंगा पावर स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर धौलीगंगा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रीतपाल सिंह विल्ख ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यपालक निदेशक का पावर स्टेशन के तपोवन स्थित प्रशासनिक भवन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। सीआईएसएफ के जवानों ने कार्यपालक निदेशक का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत भी किया। इसके पश्चात कार्यपालक निदेशक ने पावर हाउस एवं सर्जशॉफ्ट में किए जा रहे अनुरक्षण कार्यों का जायजा लिया। धौलीगंगा पावर स्टेशन में बाँध, एचआरटी टनल, शर्जशॉफ्ट, एडिट एवं पावरहाउस में वर्तमान में विभिन्न अनुरक्षण कार्य चल रहे हैं जिसके लिए पावर स्टेशन के बाँध को खाली किया गया है। कार्यपालक निदेशक ने अनुरक्षण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यपालक निदेशक महोदय ने पावर स्टेशन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। पावर स्टेशन के महाप्रबंधक –प्रभारी प्रित पाल सिंह विल्ख ने कार्यपालक निदेशक को धौलीगंगा पावर स्टेशन में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इसके पश्चात कार्यपालक निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएचपीसी लिमिटेड जलविद्युत विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी संगठन है और हम सभी को मिल कर निगम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करना है। उन्होंने सभी से निगम हित में कार्य करते हुए पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने का आह्वान किया।