Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

अधिकारी धनराशि का व्यय समयान्तर्गत, गुणवत्तापूर्वक कार्य कर करें: डीएम


चंपावत। सभी विभागाध्यक्ष अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ जिला, राज्य, केंद्र, वाह्य सहायतित योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि का व्यय समयान्तर्गत, गुणवत्तापूर्वक कार्य कर करें, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह बात जिला सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बैठक लेते हुए अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि 2-4 विभागों के द्वारा ही वर्तमान में धनराशि व्यय की है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा कार्य पूरे करने हेतु टेंडर प्रक्रिया की जानी है वे शीघ्र ही कर लें और कार्यो को करने में तेजी लाये। साथ ही इसके अतिरिक्त सभी विभागाध्यक्ष भी जिस मद में आवंटित धनराशि व्यय होनी है वो भी समय से धनराशि व्यय करें और विकास कार्यो से लोगों को लाभान्वित करें, अन्यथा विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने वर्तमान तक धनराशि व्यय नहीं होने पर कहा कि की धनराशि समय से आवंटित कर दी गयी है,इसलिए लक्ष्य के हिसाब से विकास कार्यो को करने में तेजी लाते हुए धनराशि व्यय करें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी खंडूरी, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित, एपीडी विमी जोशी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनबी बचकेती, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश से तबाही का मंजर, ओखलकांडा में उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में घुसा मलबा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News