Connect with us

कुमाऊँ

वन विभाग के बूम रेंज में साल के 10 पेड़ काटने का मामला उजागर

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर। वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के मामले अधिकांशत: सामने आते ही रहते है। वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही उनकी कार्यप्रणाली को संदेहात्मक बनाती है। जिसके चलते क्षेत्र में वनों की कटाई पर रोक नहींं लगा पाती है। दरअसल इसी लापरवाही के कारण ही वनों की कटाई पर अंकुश नहीं लग पाता है और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बदनामी का दंश झेलना पड़ता है।

जनपद चंपावत के कोर्ट केंद्रीय बूम रेंज क्षेत्र में साल के पेड़ों का अवैध कटान का मामला प्रकाश में आते ही विभाग में खलबली मच गई इस बार गांव के ही एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देखकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गांव निवासी जोहार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा 10 से अधिक पेड़ों का अवैध तरीके से आरा चलाकर पातन किया गया है उन्होंने उच्च अधिकारियों को भेजे गए पत्र में  ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है पत्र मिलने के बाद से वन विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News