Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

रामनगर शहीद स्मारक पार्क पर भू कानून को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

रामनगर। भू कानून को लेकर रामनगर के शहीद स्मारक पार्क पर वंदे मातरम संगठन और पहाड़ संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने उत्तराखंड में सशक्त भू कानून को लेकर मांग की और भू कानून इनर लाइन परमिट सिस्टम मूल निवास 1950 आर्टिकल 371 को लेकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उत्तराखंड में जो भी योजना बने वह स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर बने। हमारी जमीनों पर पहला हक हमारे राज्य के लोगों का है। पहाड़ संघर्ष समिति के तेजेश्वर घुघत्याल ने कहा कि हम सभी युवाओं को आज उत्तराखंड को बचाने को लेकर एकजुट होना है।

हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में आर्टिकल 371 मूल निवास 1950 और इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू हो। जिससे उत्तराखंड सुरक्षित रहे एडवोकेट मनोज पांडे ने कहा कि आज सरकार राज्य में रोजगार को लेकर ध्यान नहीं दे रही। इस पहाड़ी राज्य के लिए सरकार के पास कोई नीति नही है । उत्तराखंड में सशक्त भू कानन बने यहां पर उद्योगों मैं पहला रोजगार का अधिकार यहां के लोगो को मिले ।अगर कोई भी उद्योग अगर उत्तराखंड मैं लगता तो उस पर यहां के लोगो का ही मालिकाना हक है। वंदे मातरम संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि भू कानून के साथ साथ ही हमारी अन्य मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए।

वरना अगर सरकार ऐसा नहीं करती है।तो हम आने वाले समय मैं व्यापक स्तर पर इसका विरोध करेंगे।पहाड़ संघर्ष समिति के सुरेंद्र हालसी ने कहा कि हमें उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू होता है तो जिससे कि भू माफियाओं के द्वारा यहां की सभ्यता संस्कृति को किसी भी प्रकार से दूषित ना किया जाए और यह तभी संभव होगा जब भू कानून लागू होगा इसके साथ ही साथ साथ आर्टिकल 371 मूल निवास 1950 और इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू होगा पूर्व सैनिक भुवन डंगवाल ने कहा कि भू कानून राज्य के युवाओं की मांग है और भाजपा सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वह युवाओं की इस मांग को पूरा करें। धरना प्रदर्शन मैं इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह रौतेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत पूर्व सैनिक मंगल सिंह बिष्ट राहुल बिष्ट संजय नेगी अंश रावत रोहित नेगी संतोष पैन्यूली सुमित रावत विशाल चौधरी,दिनेश बिष्ट,आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  वीकेंड और कैंची धाम यात्रा रूट में पर्यटकों के वाहनों का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों के लिए यह रहेगा यातायात प्लान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News