Connect with us

उत्तराखण्ड

ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

टनकपुर ( चम्पावत ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर श्री पूर्णागिरी ग्राम प्रधान संगठन नें मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंच कर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया

श्री पूर्णागिरी ग्राम प्रधान संगठन के तमाम ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों नें लिखित तौर पर धन्यवाद पत्र प्रशासनिक अधिकारी शशांक पांडे केम्प कार्यालय टनकपुर को सोपते हुए बताया हमें जानकर अति हर्ष है कि आप हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान है और आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश ऐतिहासिक निर्णयों के कारण पूरे भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान बना रहा है, आपके द्वारा उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया गया है वह एक अधिसूचना मात्रा नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष के लिए नजीर है, ग्राम प्रधान संगठन आपके इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आपका आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता है,और बताया लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई के प्रशासक नियुक्त करने के फैसले पर संपूर्ण ग्राम प्रधान संगठन पूर्ण निष्ठा से अपनी ग्राम पंचायत पर कार्य करेंगे एवं संपूर्ण ग्राम प्रधान आपके आजीवन ऋणी रहेंगे, इस दौरान तमाम ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों में दीपक प्रकाश चंद देवीपुरा, महेश मुरारी पचपकरिया, हर्ष बहादुर चंद फागपुर, अनिल प्रसाद चंदनी, पूनम चंद बिचई, रमिला आर्या सेलनिगोठ, मंजू पांडे कालीगुंठ, कविता धोनी बस्तिया, भावनी देवी नायकगोठ, दीपा बोहरा थवालखेड़ा, मोहिनी चंद आमबाग, पूजा महर छीनीगोठ, निर्मला सामंत गेंडाखाली, विनीता राणा गुदमी, सुमन चंद बनबसा, गंगा विश्वकर्मा भजनपुर आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  चमोली में तीन मासूम बच्चे खो चुके अपने माता पिता को, आर्थिक संकट से जूझ रहे, घर तक पहुंची मदद

More in उत्तराखण्ड

Trending News