Uncategorized
हल्द्वानी-वार्ड 12 में लगाया नेत्र शिविर
मीनाक्षी
हल्द्वानी। राजेंद्र नगर वार्ड 12 में प्रभु नेत्रायल के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 76म रीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से 12 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। पार्षद प्रीति आर्या ने बताया कि समय-समय पर ऐसे आयोजन जनहित में किए जाते किए जाएंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। इस मौके पर हेमंत साहू, शिवम राजपूत, जीत सिंह, योगेश शर्मा, स्वीटी सरकार, ममता आर्या, भोपाल सिंह डंगवाल मौजूद रहे।


