Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

फेसबुक पर फेक आईडी बनाना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला राजधानी देहरादून का है जहां पुलिस के द्वारा आरोपी का नाम इरशाद है जो कि भरतपुर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आरोपी इरशाद इसके बाद भरतपुर से आंध्र प्रदेश भाग गया था। अलग-अलग टीमें इरशाद को ट्रैक कर रही थी। इरशाद के आंध्र प्रदेश भागने के बाद राज्य पुलिस और एसटीएफ के लिए उसे गिरफ्तार करना पड़ा चैलेंज बन गया था।आखिरकार पुलिस ने इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल साइबर ठगों ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की थी।

तनुज ओबरॉय ने मोती बाजार में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। तहरीर में तनुज ने बताया था कि सोमवार की रात एक फेसबुक आईडी से मैसेज आया और 10000 रुपये की मांग की गई। फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पर डीजीपी अशोक कुमार की फोटो लगी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा था। शुरुआती जांच में पता चला था कि आरोपी का कनेक्शन बिहार झारखंड और राजस्थान से हो सकता है। इसके बाद 6 टीमें बनाई गई थी और इसकी जांच शुरू की गई थी। आखिरकार इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग - माल से लदा केंटर वाहन लुढ़का खाई में, देखे वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News