Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी -तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या का आरोप, परिवार ने दी तहरीर

मीनाक्षी

हल्द्वानी। गौलापार में दस साल के मासूम बच्चे की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।बच्चे के पिता ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर तांत्रिक क्रिया के चलते अपहरण के बाद हत्या के आरोप लगाए हैं। पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी खूबकरन मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा अमित मौर्य चार अगस्त को दोपहर में पास की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। सीसीटीवी खंगालने पर पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला युवक बच्चे को अपने घर की ओर ले जा रहा है।आरोप लगाया कि जिस घर के बगल में उनके बच्चे की लाश मिली, उसमें रहने वाला परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता है। आरोप लगाया कि तांत्रिक क्रिया के चलते ही उसके बेटे का अपहरण करके निर्मम हत्या की गई और इसके बाद दाएं हाथ की कलाई और सिर को अलग कर कहीं फेंक दिया। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ‘हमें नहीं पता था, पड़ोसी हमारे बेटे को काट डालेगा मीडिया के सामने खुलकर बोलीं, मासूम अमित की ताई मासूम अमित की ताई ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा ‘हम गरीब लोग हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं होती। हमें क्या पता था कि पड़ोसी ही हमारे अमित को काट डालेगा। पुलिस आरोपियों को बचा रही है। ताई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि परिवार को न्याय की दरकार है। गौलापार में दस वर्षीय मासूम अमित की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को सहमा दिया है। दो दिन बाद भी पुलिस बच्चे का सिर और कलाई का सुराग नहीं लगा सकी। लोगों के बीच चर्चा है कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र या फिर कोई बड़ा षड्यंत्र हो सकता है।स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि दिनदहाड़े इतनी निर्मम वारदात को अंजाम देना अकेले किसी एक इंसान के बस की बात नहीं। शक जताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

More in Uncategorized

Trending News