उत्तराखण्ड
उत्तराखंड रत्न से सम्मानित मशहूर डॉक्टर भरत सभरवाल का निधन
कोरोना कहर के चलते देहरादून से अब तक की सबसे बड़े और दुखद खबर सामने आ रही है देहरादून के मशहूर डॉक्टर भरत सभरवाल के निधन का समाचार आ रहा है। भरत सभरवाल पूर्व नगरपालिका सभासद रह चुके थे। इसके अलावा वह देहरादून नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष रह चुके हैं। भरत सभरवाल को उत्तराखंड रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका था।
बताया जा रहा है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे। उनके निधन के बाद परिवार में शोक पसरा हुआ है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि ‘पूर्व नगर पालिका सभासद, देहरादून व नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष रहे, उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित डॉ० भरत सभरवाल जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।वे एक समर्पित चिकित्सक समाजसेवी के साथ साथ पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भी थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मैं, स्व० भरत जी के परिजनों प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ओम शांति!