उत्तराखण्ड
उपजाऊ भूमि में स्वादिष्ट सेव की खेती को बढ़ावा देगी मंडी:साह
हल्द्वानी। नवीन मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि पहाड़ के उपजाऊ भूमि में स्वादिष्ट सेव की खेती को बढ़ावा देने के लिए मंडी समिति द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं में इच्छाशक्ति हो तो वह उद्यान को स्वरोजगार के रूप में अपना सकते हैं।कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है, हिमाचल की तर्ज पर यहां भी फलोत्पादन को रोजगार के रूप में अपनाया जा सकता है।
श्री साह ने बताया मंडी यहां विदेशी सेव का उत्पादन बढ़ाने का भी पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा जिलाधिकारी नैनीताल के प्रयास से रामगढ़ क्षेत्र में उत्तम बागवानी के लिये नर्सरी तैयार की गई है।
मंडी अध्यक्ष ने कहा दूरस्थ क्षेत्रों से मुख्य मार्ग तक फल एवं साग सब्जी को मंडी तक पहुंचाने के लिए मंडी विशेष इंतजाम करने जा रही है। जहां सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है वहाँ बहुत जल्दी लिंक मार्ग बनाकर काश्तकारों को सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री साह ने कहा बेरोजगारी को दूर करने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा इस देवभूमि में क्या कुछ नहीं है, सिर्फ सोच होनी चाहिए। युवा पलायन करने के बजाय कुछ काम करे, खेतीबाड़ी पर ध्यान दे तो वह स्वतः अच्छा जीवन यापन कर सकता है। उन्होंने कहा बंजर खेत की जब देखरेख, हिफाजत ही नहीं होगी तो उसमें कहाँ से पैदावार होगी।