कुमाऊँ
भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उपवास रखा
हल्दूचौड़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष सतीश चन्द्र नैनवाल के दिशा-निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ के कांग्रेस जनों ने आज ब्लाक अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुम्का की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन हल्दूचौड़ के प्रांगण में भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक घंटे उपवास रखा और धरना दिया ।
वक्ताओं ने कहा भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तेल गैस खाद्यान्न मैं बेताहासा वृद्धि व बढ़ती बेरोजगारी कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में घोर लापरवाही टीकाकरण में टीके की कमी 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के लोगों की टीकाकरण में टीकाकरण केन्द्रों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करना भाजपा सरकार की नाकामी को दरसाता है।
कहा कि कोरोना काल में मरीजों को आक्सीजन नहीं मिलने से कई मरीजों की जानें गई , भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पुरी तरह से फेल है। इस लिए इन सरकारों को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।धरने में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी एन के कपिल, जिला महासचिव एवं विधानसभा लालकुआं कार्यक्रम समन्वयक उमेश चंद्र कबड़वाल, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुम्का, किसान नेता रमेश चंद्र तिवारी,उत्तराखंड किसान कांग्रेस के महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल,जिला महामंत्री बालम सिंह बिष्ट,ज़िला सचिव व प्रभारी भवाली बाला दत्त खोलिया,जिला सचिव व ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी,ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भाषकर भट्ट, ब्लाक उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट,ललित मोहन तिवारी,कैलाश बृजवासी, प्रमोद तिवारी, बूथ अध्यक्ष खीमानंद दुम्का, उमेश चंद्र दुर्गापाल,हरीश शर्मा बूथ अध्यक्ष,आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे