Connect with us

Uncategorized

नदी के तेज बहाव में पिता पुत्र बहे,एक का शव बरामद

उत्तराखंड में भारी बरसात के दौरान नदी नाले उफान पर हैं, साथ ही दैवीय आपदा का भी खतरा बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते नदी नालो में होने वाली घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है, एक दर्दनाक घटना बाजपुर की घोगा नदी में हुई है, जहां नदी के तेज बहाव में पिता पुत्र बह गए, जिससे पिता का शव ग्रामीणों द्वारा नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटे का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान जारी है। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो गांव के तैराक युवकों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद अकील अहमद को बाहर निकला गया, लेकिन जब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इकलौते बेटे कामिल की अभी भी खोज जारी है। बताया जा रहा कि पिता पुत्र जंगल में लकड़ी काटने गए थे इस दौरान उसका पुत्र नदी में गिर गया जहां उसको बचाने के लिए पिता भी नदी में उतर गया, परंतु पानी के तेज बहाव के चलते पिता पुत्र दोनों बह गए।
सूचना पर आई एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट को ग्रामीणों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार की माली हालत के बारे में बताया गया।
बही सांसद अजय भट्ट ने पीड़ित परिवार के मुखिया जाकिर से वार्ता कर घटना का संज्ञान लिया तत्पश्चात जिलाधिकारी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को हर प्रकार कि यथा संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी डां अमृता शर्मा ने पीड़ित के परिजनों को ढांढस बंधाया।

More in Uncategorized

Trending News