उत्तराखण्ड
दस साल की बेटी से दुराचार का आरोप, पिता पर पोक्सो के तहत केस दर्ज
नैनीताल, कोतवाली क्षेत्र — एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता पर अपनी दस वर्षीय बेटी के साथ दुराचार और मारपीट का आरोप लगा है। पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने कुछ समय पहले अपने पिता के व्यवहार को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन शुरुआत में उसे इस पर विश्वास नहीं हुआ। बाद में बच्ची ने साहस जुटाकर विस्तार से पूरी आपबीती सुनाई। बच्ची ने बताया कि जब मां घर से बाहर होती है, तो पिता उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें करता है और किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता है।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने जानकारी दी कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 67(2), 115(2), 351(2) के साथ-साथ पोक्सो एक्ट की धारा 5(ध)/6 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बुधवार को उसे पोक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि बच्ची की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
















