उत्तराखण्ड
सोए पुत्र पर पिता ने कुल्हाड़ी से किया वार, हालत गंभीर
हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने पुत्र के ऊपर सोते हुए कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए जिससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरे मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि चकलुवा के विदरामपुर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने घर में सो रहे अपने पुत्र अनिल प्रसाद पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते पिता ने अपने पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला किया। आरोपी पिता नशे का आदी बताया जा रहा है। थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज चल रहा है आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।