कुमाऊँ
साथी हाथ बढ़ाना समिति ने जरूरमंद को सिलाई मशीन दिलाई
हल्द्वानी। साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने जरुरतमंद प्रशिक्षित रुपा मेहरा को स्वालम्बी बनाने के लिए शिलाई दिलवाई। मशीन पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी, बर्तमान बाल विकास समिति की अध्यक्ष नीरज चिल्कोटी द्वारा दिलवाई गई। साथ ही संस्था की सचिव हेमा मेलकानी ने मिस चिल्कोटी से नशे से बर्बाद हो रहे घरों व युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने को कहा।
चिलकोटी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ऐसा कोई जरूरत मन्द नाबालिग हो जिसके मां बाप की मृत्यु हो गई हों तो उन्हें सूचित करें । ताकि सरकार की तरफ से उसे 3000रु प्रतिमाह दिया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि संस्था जरुरत मन्दो की सहायता करते रहती है। आगे भी करते रहेगी। साथ ही संस्था उपाध्यक्ष दया बिनवाल ने पेड़ लगाओ प्रदूषण मुक्त भारत बनाने हेतु पौध देकर जिला समाज कल्याण अधिकारी निरज चिल्कोटी का स्वागत किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी , कोषाध्यक्ष गीता कार्की, संरक्षक लीला मनराल, रमेश चंद्र कंचन शर्मा , कमला जोशी , दीपा जोशी,रीता पाण्डे, मधु बिष्ट,हेमा चिलवाल, पुष्पा उप्रेती, लीला कोठारी, ममता जोशी, उर्मिला परिहार, बीना पाठक, बिमला कान्डपाल, गीता पन्त, सभी साक्षी रहे।