कुमाऊँ
कम होने लगे कोरोना मामले
बागेश्वर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले तेजी से कम हो रहे है। आज रविवार को पूरे जिले में मात्र 1 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई वही आज ही 10 मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया गया। बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी ने बताया कि जनपद में अब 108 एक्टिव केस रह गये है। वही आज जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये 109 सैंपल भेजे गयें हैं। बताया कि जिले में अब तक 95665 सैंपल भेजे जा चुकें हैं। बागेश्वर जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5971 पहुंच गया है। इनमें से 5812 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि 49 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।
बागेश्वर में कोरोना के एक्टिव 108 मरीजों में से 8 का उपचार कोविड अस्पताल मेंचल रहा हैं। शेष 100 घर में आईसोलशन में हैं।
रिपोर्ट-दीपक मेहता
















