Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में फल की दुकानों में भीषण आग, हजारों का नुकसान, समय रहते टला बड़ा हादसा

ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर दो अस्थायी फल दुकानों में अचानक आग लग गई। इस घटना में दुकानों में रखा हजारों रुपए का सामान, ठेलियां और फल जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों को सुरक्षित बचाया जा सका। यदि आग समय पर नहीं बुझती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आग का कारण बना लापरवाही से फेंकी गई बीड़ी-सिगरेट?

प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी राहगीर द्वारा लापरवाही से जलती हुई बीड़ी या सिगरेट पराली के ढेर पर फेंकी गई होगी, जिससे आग भड़क गई। दुकान मालिक बादल जायसवाल और सूरज ने बताया कि उन्होंने अचानक आग की लपटें उठती देखीं और खुद को बचाने के लिए दुकान से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे उसे बुझाने का कोई मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया।

तीसरी बार आग लगने की घटना, इलाके में दहशत

गौरतलब है कि इसी स्थान पर आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो बार इन दुकानों में आग लग चुकी है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पहले इसी जगह से महज 10 मीटर की दूरी पर एक खड़ी कार में भी आग लग गई थी। बार-बार हो रही इन घटनाओं के चलते व्यापारियों ने प्रशासन से उचित जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी

आग से ट्रैफिक जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा

आग लगने की वजह से हरिद्वार रोड पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कराया।

फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना थी या किसी ने जानबूझकर आग लगाई। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और अग्निसुरक्षा के उपाय अपनाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News