उत्तराखण्ड
आखिरकार कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
देहरादून। लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह सीएम धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान वह भावुक हो गए। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया।
उन्होंने कहा कि सदन में जो बयान दिया था उस पर उसी दिन सदन में स्पष्टीकरण भी दे दिया था। इसके बावजूद पूरा माहौल मेरे खिलाफ चलाया गया। मैं भी आंदोलनकारी रहा हूं, लेकिन आज ये साबित करना पड़ रहा है कि हमने भी प्रदेश के लिए योगदान दिया है, लेकिन आज जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे बहुत आहत हूं। इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।
















